शराब नीति मामला: राज्यसभा सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ी, संसद जाने की अनुमति मिली
क्या है खबर?
दिल्ली के शराब नीति मामले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जेल में बंद राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह को झटका लगा है।
न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर सोमवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 21 दिसंबर तक बढ़ा दी।
संजय की जमानत पर 12 दिसंबर मंगलवार को इसी कोर्ट में सुनवाई होगी।
सुनवाई
संजय को संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होने की अनुमति मिली
कोर्ट ने संजय को संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने विशेषाधिकार मामले के उल्लंघन में अपना पक्ष रखने की अनुमति दे दी है।
बता दें कि मानसून सत्र के दौरान संजय को कथित कदाचार और सभापति के निर्देशों का बार-बार उल्लंघन करने पर निलंबित किया गया था।
संजय को 24 अगस्त को अपनी बात रखनी थी। इसके बाद समिति ने उन्हें 5 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा, लेकिन 4 अक्टूबर को वह गिरफ्तार हो गए थे।
मामला
संजय सिंह पर क्या आरोप हैं?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) का आरोप है कि संजय सिंह ने शराब घोटाले के आरोपी व्यापारी दिनेश अरोड़ा से मुलाकात की थी और उनके माध्यम से ही दिनेश मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे।
ED के अनुसार, संजय ने दिनेश को कई रेस्तरां मालिकों से बात करने को कहा, जिनसे दिल्ली में आगामी चुनावों के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए 82 लाख रुपये की व्यवस्था की गई।
संजय ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।