राजस्थान: मतदान केंद्र पर मौजूद SDM को निर्दलीय उम्मीदवार ने थप्पड़ मारा, सामने आया वीडियो
राजस्थान के टोंक जिले के अंतर्गत आने वाले देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने उपखंड अधिकारी (SDM) अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। घटना समरवता मतदान केंद्र पर हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। वीडियो में मीणा मतदान केंद्र में घुसते ही चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी चौधरी को जोरदार थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनको तुरंत पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और हिरासत में लेकर थाने ले गए।
SDM को थप्पड़ मारते निर्दलीय उम्मीदवार
क्या है विवाद का कारण?
देवली-उनियारा गांव के अंतर्गत आने वाले समरावत गांव के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार कर रखा है, जिसके समर्थन में नरेश मीणा पहुंचे थे। ग्रामीणों का कहना है कि पहले वे उनियारा उपखंड में थे, लेकिन अब उन्हें हटाकर देवली उपखंड में कर दिया गया है। मीणा का आरोप है कि इसी बीच SDM ने आकर गांव के 3 मतदाताओं को वोट डलवा दिया, जिससे स्थिति बिगड़ गई। आरोप है कि मीणा मतदान केंद्र पहुंच गए और झगड़ा करने लगे।
कौन हैं नरेश मीणा?
नरेश मीणा कांग्रेस के बागी नेता हैं। कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीणा को उम्मीदवार बनाया तो नरेश भी निर्दलीय चुनाव में उतर गए। कांग्रेस ने उनको नामांकन वापस लेने को कहा था, लेकिन न मानने पर उनको पार्टी से निकाल दिया गया। अब मीणा इस सीट पर कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं। देवली-उनियारा सीट कांग्रेस नेता हरीश चंद्र मीणा के लोकसभा चुनाव में जीतने से खाली हुई है। उन्होंने 2018 और 2023 में यह सीट जीती थी।