
राजस्थान: आज शाम को कांग्रेस विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक, मुख्यमंत्री चुने जा सकते हैं पायलट
क्या है खबर?
कांग्रेस ने आज शाम को जयपुर में राजस्थान के अपने विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। अटकलें हैं कि इस बैठक में इस बात पर फैसला लिया जा सकता है कि अशोक गहलोत के बाद राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा।
अभी तक इस रेस में सचिन पायलट का नाम सबसे आगे चल रहा है। पहले गहलोत उनके नाम पर सहमत नहीं थे, लेकिन अब माना जा रहा है कि वह इसके लिए तैयार हो सकते हैं।
केंद्रीय पर्यवेक्षक
अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे पर्यवेक्षक के तौर पर बैठक में रहेंगे मौजूद
कांग्रेस संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट करते हुए बताया कि राजस्थान के विधायकों की इस बैठक के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया है और ये दोनों भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक शाम 7 बजे शुरू होगी।
पिछले एक हफ्ते में ये राजस्थान के विधायकों की दूसरी बैठक होगी और इससे पहले गहलोत ने शक्ति प्रदर्शन के लिए विधायकों के साथ बैठक की थी।
प्रयास
पहले गहलोत ने जताई थी दोनों पद अपने पास रखने की इच्छा
बता दें कि अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं और इस चुनाव में उनकी जीतना लगभग तय है।
हालांकि वह राजस्थान भी छोड़ना नहीं चाहते हैं, इसलिए उन्होंने अध्यक्ष चुने पर भी राजस्थान का मुख्यमंत्री बने रहने की इच्छा जताई थी।
हालांकि राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि पार्टी के उदयपुर अधिवेशन के अनुसार 'एक व्यक्ति एक पद' पर ही रह सकता है।
इसी के बाद गहलोत मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार हुए हैं।
टकराव
गहलोत का पायलट से छत्तीस का आंकड़ा, इसलिए नहीं थे मुख्यमंत्री बनाने को राजी
बता दें कि गहलोत और सचिन पायलट की बिल्कुल नहीं बनती है और पायलट ने 2020 में कुछ विधायकों के साथ बगावत करके गहलोत की सरकार को गिराने की कोशिश भी की थी।
इसी कारण गहलोत ने अपने किसी विश्वस्त को मुख्यमंत्री के पद पर बैठाने की कोशिश भी की थी, लेकिन पार्टी हाईकमान इसके लिए तैयार नहीं हुआ और अब लगता है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठने का पायलट का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है।
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव
अक्टूबर में होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव अक्टूबर में होगा। कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (CWC) द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार, 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी और दो दिन बाद 19 अक्टूबर को मतगणना के बाद विजेता के नाम का ऐलान किया जाएगा।
नामांकन की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो गई है और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर होगी।
जानकारी
चुनाव में गहलोत का होगा शशि थरूर से मुकाबला
इस चुनाव में गहलोत का मुकाबला शशि थरूर से होना तय है। थरूर पार्टी में सुधार की मांग उठाने वाले G-23 समूह का हिस्सा रहे हैं। मनीष तिवारी के भी चुनाव लड़ने पर विचार करने की अटकलें हैं, लेकिन उनका अभी तय नहीं है।