राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का निर्देश, रात 12 बजे के बाद बंद करने होंगे बार-क्लब
राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के सभी बार और क्लब को आधी रात के बाद बंद करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंतन शिविर के बाद मीडिया से कहा, "बार और क्लब हर गली में खुल रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि सभी लोग आराम से घर जाएं और चैन की नींद सोएं। इसलिए सुबह 3 से 4 बजे तक खुलने वाले बार और क्लब अब रात 12 बजे तक बंद होंगे।"
सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून बनाने का प्रस्ताव रखेंगे- गहलोत
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मशरूम की तरह जो बार और क्लब खुल रहे हैं, उनको कैसे नियंत्रित करना है, इसको लेकर विचार हो रहा है और सरकार लोगों को परेशानी से बचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून लाने का प्रस्ताव कैबिनेट से पास कर केंद्र सरकार के पास भेजेगी। बता दें, राजस्थान में शराब की दुकानें रात 08ः00 बजे बंद हो जाती हैं। नए साल में यहां रिकार्डतोड़ शराब बिक्री हुई थी।