LOADING...
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल ने अपनी भजनलाल सरकार पर लगाया जासूसी का आरोप
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर जासूसी का आरोप लगाया (तस्वीर: एक्स/@DrKirodilalBJP)

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल ने अपनी भजनलाल सरकार पर लगाया जासूसी का आरोप

लेखन गजेंद्र
Feb 07, 2025
01:13 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक बड़ा आऱोप लगाकर अपने मुख्यमंत्री भजनलाल के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। जयपुर के आमागढ़ मंदिर में एक कार्यक्रम में मीणा ने कहा कि उनका फोन टैप किया जा रहा है, उनके पीछे अपराध जांच विभाग (CID) की टीम लगी है। उन्होंने कहा, "मैंने भ्रष्टाचार के मामले उठाए थे। 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया। मैंने कहा कि ये परीक्षा रद्द करो तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी।"

आरोप

चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए CID- मीणा

मीणा ने आगे कहा, "चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए CID लगाई जा रही है। मेरा टेलीफोन भी टैप किया जा रहा है। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। गहलोत सरकार ने भी मेरे फोन टैप किए थे, लेकिन मैंने सबको चकमा दे दिया। जिन मुद्दों पर हम पिछली सरकार में लड़े, उनको भुला दिया गया है, उन पर कोई काम नहीं हो रहा। सरकार में न तो मंत्रियों की कुछ चल रही है और न विधायकों की सुनी जा रही है।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले किरोड़ी लाल मीणा