
राजस्थान: भाजपा नेता की जनता को धमकी, वोट नहीं दिया तो नौकरी नहीं करने दूंगी
क्या है खबर?
राजस्थान में भाजपा की पूर्व सांसद संतोष अहलावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट न देने पर धमकी देते नजर आ रही हैं।
वीडियो में पूर्व सांसद कह रही हैं, "मेरे कार्यकर्ता को, मेरे वोटर को, मेरे शुभचिंतक को कोई माई का लाल किसी दफ्तर में बैठकर सता नहीं पाएगा, मेरा कमिटमेंट है आपसे। या तो सीख लो या फिर बिस्तर को रस्सी से बांध लो।"
विवादित बयान
वोट न देने वाले को 5 साल सूरजगढ़ में घुसने नहीं दूंगी- अहलावत
पूर्व सांसद ने आगे कहा, "मैं 5 साल सूरजगढ़ में घुसने नहीं दूंगी चाहे कोई कुछ कहे। फिर बोल रही हूं मोदी को वोट न देने वाले आदमी को कोई अधिकार नहीं है कि सूरजगढ़ विधानसभा के किसी दफ्तर में बैठकर नौकरी करे।"
अहलावत ने यह बात झुंझनू के सूरजगढ़ में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार शुभकरण चौधरी के समर्थन में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
बाद में उन्होंने कहा कि लोग किसी भी बात को उठा लेते हैं।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में सुनिए, क्या बोलीं भाजपा की पूर्व सांसद
“नरेंद्र मोदी को वोट नहीं देने वाले किसी आदमी को कोई अधिकार नहीं है की सूरजगढ़ विधानसभा के किसी दफ़्तर में बैठकर नौकरी करें” - पूर्व सांसद संतोष अहलावत pic.twitter.com/6BHMyUSPOw
— राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM) April 1, 2024