
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामना दी, जानें क्या कहा
क्या है खबर?
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना बधाई संदेश लिया।
राहुल ने एक्स पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।'
राहुल के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्षी INDIA गठबंधन के अन्य नेताओं ने भी प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी हैं।
खड़गे ने प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की।
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी
Happy Birthday PM Narendra Modi ji. Wishing you a long and healthy life.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2024
जन्मदिन
भाजपा बना रही है सेवा पखवाड़ा
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भाजपा सेवा पखवाड़ा मना रही है, जिसके तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जगह-जगह सेवा कार्य किया जाएगा।
सेवा पखवाड़ा के तहत हर गली, चौराहे, मोहल्ले, शहर, मजरे, गांव, चौपाल और सार्वजनिक जगहों पर लोगों की समस्याओं का समाधान होगा।
इसके अलावा 19 सितंबर तक सभी जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे और 24 सितंबर तक अस्पतालों और स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलेगा।