Page Loader
राहुल गांधी ने अब किया ट्रेन से सफर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से रायपुर तक यात्रा की
छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी ने बिलासपुर से रायपुर तक ट्रेन से सफर किया (तस्वीर: X/@bhupeshbaghel)

राहुल गांधी ने अब किया ट्रेन से सफर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से रायपुर तक यात्रा की

लेखन गजेंद्र
Sep 25, 2023
06:22 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हर दिन अपने किसी न किसी कारनामे से चर्चा में बन रहते हैं। कुछ दिन पहले दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिलने के बाद अब वह ट्रेन की यात्रा करते दिखे। छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल ने बिलासपुर से रायपुर तक ट्रेन से यात्रा की। उनकी इस यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि खचाखच भरी ट्रेन में राहुल यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच खड़े हैं।

यात्रा

भूपेश बघेल और अन्य नेताओं ने भी ट्रेन से किया सफर

राहुल के साथ ट्रेन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य प्रमुख कांग्रेस नेता भी थे। सभी इंटरसिटी एक्सप्रेस से बिलासपुर से रायपुर पहुंचे। बता दें कि राहुल छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में हिस्सा लेने बिलासपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित कर जाति जनगणना कराने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जो वादे किए गए थे, वो सभी कांग्रेस की सरकार ने पूरा किया है।

ट्विटर पोस्ट

देखें राहुल गांधी के ट्रेन में सफर करने का वीडियो