LOADING...
राहुल गांधी का ट्रंप को समर्थन, कहा- भाजपा ने अडाणी के लिए अर्थव्यवस्था को खत्म किया
राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान का समर्थन किया

राहुल गांधी का ट्रंप को समर्थन, कहा- भाजपा ने अडाणी के लिए अर्थव्यवस्था को खत्म किया

लेखन गजेंद्र
Jul 31, 2025
04:18 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को 'मरी हुई' अर्थव्यवस्था कहा था। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि ट्रंप ने बिल्कुल सही कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था खत्म हो चुकी है और इससे पूरी दुनिया वाकिफ है। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि भाजपा ने भारत की अर्थव्यवस्था को अडाणी (गौतम अडाणी) के लिए खत्म किया है।

बयान

राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान को सही बताया

राहुल ने कहा, "ट्रंप सही हैं। ये बात सभी जानते हैं, सिर्फ प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर। सभी जानते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था 'मरी हुई अर्थव्यवस्था' है। मुझे खुशी है कि ट्रंप ने एक तथ्य रखा है। यह प्रश्न क्यों पूछा जा रहा है। क्या लोग जानते नहीं हैं? पूरी दुनिया जानती है कि भाजपा ने अर्थव्यवस्था को खत्म किया है। भाजपा ने अडाणी की मदद करने के लिए अर्थव्यवस्था को खत्म किया है।"

सवाल

एक भी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की- राहुल

राहुल ने आगे कहा, "विदेश मंत्री कहते हैं कि हमारे पास शानदार विदेश नीति है। एक तरफ अमेरिका आपको गाली दे रहा है, दूसरी तरफ चीन आपके पीछे पड़ा है। आप विदेश प्रतिनिधि पूरी दुनिया में भेजते हैं, तो एक भी देश पाकिस्तान की निंदा नहीं करता है। इन्हें देश चलाना नहीं आता? भाषण में ट्रंप और चीन का नाम नहीं लिया। पाकिस्तान के सेना प्रमुख को ट्रंप लंच दे रहे हैं और ये कह रहे कि हमें सफलता मिली।"

ट्विटर पोस्ट

राहुल गांधी का बयान

विवाद

ट्रंप ने क्या दिया है बयान?

ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया ट्रुथ पर पोस्ट लिखकर भारतीय अर्थव्यस्था को 'मरा हुआ' बताया। उन्होंने लिखा, 'मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है। वे मिलकर अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को कैसे गिरा सकते हैं, मुझे इसका भी फर्क नहीं। अमेरिका ने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ दुनिया में सबसे अधिक हैं। अमेरिका-रूस भी व्यापार नहीं करते।'