महाराष्ट्र: शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने पर अब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फीट ऊंची प्रतिमा गिरने का मुद्दा तूल पकड़ता दिख रहा है। अब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। सांगली में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल बोले, "माफी वही मांगता है, जो गलत काम करता है। यहां कुछ दिन पहले शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाई गई और मैंने अखबार में पढ़ा कि प्रधानमंत्री ने शिवाजी महाराज से माफी मांगी है।"
आगे क्या बोले राहुल?
राहुल ने आगे कहा, "मैं जानना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री जी ने किस कारण माफी मांगी। हो सकता है उन्होंने RSS के एक व्यक्ति को ठेका देने पर या मूर्ति लगाने में हुए भ्रष्टाचार को लेकर या शिवाजी की मूर्ति बनाकर उसपर ध्यान नहीं देने को लेकर माफी मांगी हो। मैं गारंटी देता हूं कि यहां कदम जी (दिवंगत कांग्रेस नेता पतंगराव कदम) की मूर्ति लगी है और 50-70 साल भी यहीं लगी रहेगी।"
सुनिए, क्या बोले राहुल गांधी
क्या है शिवाजी की प्रतिमा गिरने का विवाद
मुंबई से 480 किलोमीटर दूर सिंधुदुर्ग के मालवण तहसील के राजकोट किले में शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा 26 अगस्त को ढह गई। प्रतिमा का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 4 दिसंबर, 2023 को नौसेना दिवस पर किया था, जिससे इसकी खराब गुणवत्ता को लेकर विवाद और बढ़ गया। मामले पर विपक्ष की पार्टियां महाराष्ट्र सरकार पर हावी हैं। प्रधानमंत्री भी माफी मांग चुके हैं। पुलिस ने ठेकेदार जयदीप आप्टे और संरचनात्मक सलाहकार चेतन पाटिल को गिरफ्तार किया है।