
राहुल गांधी बोले- चुनाव आयोग को हमने पकड़ लिया है, अब वह बच नहीं सकता
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची सर्वेक्षण को लेकर चुनाव आयोग को फिर घेरा और चेतावनी दी है। उन्होंने गुरुवार को संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि विशेष गहन संशोधन (SIR) का मामला बहुत गंभीर है और चुनाव आयोग भारत के चुनाव आयोग की तरह काम नहीं कर रहा है। राहुल ने आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अब बच नहीं सकते हैं, हमने उनको पकड़ लिया है।
चेतावनी
राहुल गांधी ने कहा- हमारे पास सबूत है
राहुल ने मीडिया से कहा, "यह बहुत गंभीर मामला है। आज आयोग ने कुछ बयान दिया है। यह पूरी तरह बकवास है। सच तो ये है कि चुनाव आयोग अपना काम नहीं कर रहा। हमारे पास कर्नाटक की एक सीट पर चुनाव आयोग द्वारा धोखाधड़ी की अनुमति देने के 100 प्रतिशत ठोस सबूत हैं। हमने अभी एक निर्वाचन क्षेत्र का निरीक्षण कर ये पता किया है। मुझे पूरा यकीन है कि निर्वाचन क्षेत्र दर क्षेत्र यही नाटक चल रहा है।"
बयान
चुनाव आयोग बच नहीं सकता- राहुल
राहुल ने आगे कहा, "हज़ारों-हजार नए मतदाता, उनकी उम्र कितनी है? 50, 45, 60, 65 और यह एक बात है। मतदाताओं का विलोपन, मतदाताओं का जुड़ना, 18 साल से ज़्यादा उम्र के नए मतदाता, हमने उन्हें पकड़ लिया है। मैं चुनाव आयोग को संदेश देना चाहता हूं, अगर आपको लगता है कि आप इससे बच निकलेंगे, अगर आपके अधिकारी सोचते हैं कि वे इससे बच निकलेंगे, तो आप गलत हैं। आप इससे बच नहीं पाएंगे क्योंकि हम आपके पास आएंगे।"
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी का बयान
#WATCH | "... I want to send a message to the Election Commission, that if you think you are going to get away with it, you are mistaken. We are going to come for you," says Lok Sabha LoP Rahul Gandhi on the SIR exercise being carried out in Bihar. pic.twitter.com/pp3ZD39iAh
— ANI (@ANI) July 24, 2025
विवाद
क्या है बिहार में SIR को लेकर विवाद?
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है। इससे पहले आयोग ने SIR के तहत मतदाताओं से जन्म के साल के आधार पर अलग-अलग दस्तावेज जमा करने को कहा है। अगर ऐसा नहीं किया जाएगा, तो मतदाता का नाम सूची से हटाया जा सकता है। आयोग का कहना है कि 2003 के बाद से मतदाता सूची की समीक्षा नहीं हुई, इसलिए ऐसा किया जा रहा है। विपक्ष SIR से गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वोट कटने का आरोप लगा रहा है।