Page Loader
राहुल गांधी ने रायबरेली के मिथुन नाई को भेजा गिफ्ट, चुनाव के दौरान बनवाई थी दाढ़ी
राहुल गांधी ने रायबरेली में बनवाई थी अपनी दाढ़ी और बाल (फाइल तस्वीर: एक्स/@shivamaurya50)

राहुल गांधी ने रायबरेली के मिथुन नाई को भेजा गिफ्ट, चुनाव के दौरान बनवाई थी दाढ़ी

लेखन गजेंद्र
Sep 13, 2024
12:03 pm

क्या है खबर?

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान रायबरेली की जिस सैलून से अपनी दाढ़ी और बाल बनवाए थे, वहां उन्होंने खास तोहफा भेजा है। राहुल ने लालगंज के मिथुन नाई को एक शैंपू चेयर (बाल धोने के लिए), 2 हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी भेजी है। तोहफा पाकर मिथुन काफी खुश हैं। बता दें, 13 मई को लालगंज के बैसवारा इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा के बाद राहुल दाढ़ी-बाल कटवाने पहुंचे थे।

तोहफा

इससे पहले मोची रामचेत को भेजा था सामान

राहुल का तोहफा पाकर मिथुन ने बताया कि जब से कांग्रेस नेता उनकी दुकान से दाढ़ी कटवाकर गए हैं, तब से उनका धंधा 3 गुना बढ़ गया है। बता दें कि सुल्तानपुर में एक मामले की सुनवाई के बाद सांसद-विधायक कोर्ट से लखनऊ लौटते समय 26 जुलाई को राहुल रामचेत मोची की दुकान पर रुके थे। उन्होंने उनसे बात की थी और जूता भी सिला था। बाद में राहुल ने रामचेत को एक जूते सिलने वाली अत्याधुनिक मशीन भेजी थी।

ट्विटर पोस्ट

जब राहुल पहुंचे थे मिथुन की दुकान पर