
राहुल गांधी ने रायबरेली के मिथुन नाई को भेजा गिफ्ट, चुनाव के दौरान बनवाई थी दाढ़ी
क्या है खबर?
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान रायबरेली की जिस सैलून से अपनी दाढ़ी और बाल बनवाए थे, वहां उन्होंने खास तोहफा भेजा है।
राहुल ने लालगंज के मिथुन नाई को एक शैंपू चेयर (बाल धोने के लिए), 2 हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी भेजी है। तोहफा पाकर मिथुन काफी खुश हैं।
बता दें, 13 मई को लालगंज के बैसवारा इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा के बाद राहुल दाढ़ी-बाल कटवाने पहुंचे थे।
तोहफा
इससे पहले मोची रामचेत को भेजा था सामान
राहुल का तोहफा पाकर मिथुन ने बताया कि जब से कांग्रेस नेता उनकी दुकान से दाढ़ी कटवाकर गए हैं, तब से उनका धंधा 3 गुना बढ़ गया है।
बता दें कि सुल्तानपुर में एक मामले की सुनवाई के बाद सांसद-विधायक कोर्ट से लखनऊ लौटते समय 26 जुलाई को राहुल रामचेत मोची की दुकान पर रुके थे। उन्होंने उनसे बात की थी और जूता भी सिला था।
बाद में राहुल ने रामचेत को एक जूते सिलने वाली अत्याधुनिक मशीन भेजी थी।
ट्विटर पोस्ट
जब राहुल पहुंचे थे मिथुन की दुकान पर
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली के नाई मिथुन को सैलून का सामान भेजा है।
— Lutyens Media (@LutyensMediaIN) September 13, 2024
राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान मिथुन के यहां दाढ़ी बाल कटवाये थे।
राहुल गांधी ने एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी मिथुन को भेजी है। pic.twitter.com/XP6DmXlDik