Page Loader
राहुल गांधी बोले- हमारी सरकार बनी तो अडाणी के खिलाफ जांच कराएंगे 
राहुल गांधी ने कहा सरकार बनाने पर अडाणी के खिलाफ जांच कराएंगे (तस्वीर: एक्स/@INCIndia)

राहुल गांधी बोले- हमारी सरकार बनी तो अडाणी के खिलाफ जांच कराएंगे 

लेखन गजेंद्र
Oct 18, 2023
05:22 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अडाणी समूह पर कोयले के आयात में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाकर जांच की मांग की। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे 2024 में सरकार बनाने पर अडाणी के खिलाफ जांच कराने को लेकर सवाल किया। इस पर राहुल ने कहा, "बिल्कुल करवाएंगे, क्यों नहीं करवाएंगे। ये अडाणी जी की बात नहीं। 32,000 करोड़ रुपये जनता से चोरी किया गया है। कोई 32,000 करोड़ चोरी करेगा तो जांच होगी।"

आरोप

राहुल ने क्या आरोप लगाए?

राहुल ने लंदन के फाइनेंशियल टाइम्स अखबार का हवाला देते हुए कहा कि अडाणी ने इंडोनेशिया से आयातित कोयले की कीमत बढ़ाकर 12,000 करोड़ रुपये की चोरी की। उन्होंने कहा, "हम लोग 20,000 करोड़ कह रहे थे, उसमें 12,000 करोड़ और जोड़िए। इससे देखा जाए तो 32,000 करोड़ का घोटाला हुआ।" उन्होंने आरोप लगाया कि अडाणी के कोयले के दाम बढ़ाने से बिजली महंगी हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जांच की मांग की।

ट्विटर पोस्ट

Embed