श्रीनगर में राहुल गांधी बोले- जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य होना देश के लिए बहुत जरूरी
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को यहां कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल रहे। श्रीनगर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "हम जम्मू-कश्मीर के लोगों को और देश के सभी राज्यों के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि हमारे लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व उसका पूर्ण राज्य होना बहुत जरूरी है।"
आगे क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल ने आगे कहा, "आजादी के बाद केंद्र शासित प्रदेशों को पूर्ण राज्य में बदला गया, लेकिन इकलौता उदाहरण है जब पूर्ण राज्य छीनकर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया। यह पहली बार हुआ, इससे पहले कभी नहीं हुआ। जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व यहां के लोगों और देश के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए हम लोग सबसे पहले यहां आए हैं। यहां के लोगों के दिल में जो दर्द है, उसको मिटाना मेरा लक्ष्य है। यह राजनीतिक बात नहीं है।"
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन
जम्मू-कश्मीर में अगले महीने है चुनाव
चुनाव आयोग ने पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी। प्रदेश में चुनाव 3 चरणों में होगा, जिसमें 18 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक वोट डाले जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव है। घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू कश्मीर के अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की थी। पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन 28 अगस्त को जारी होगा। 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।