अमेरिका में राहुल गांधी ने भारत में सिखों की स्थिति पर टिप्पणी की, भाजपा नेता भड़के
अमेरिका में 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को निशाना बना रहे हैं, जिससे भाजपा नेता भड़क गए हैं। इस बीच वर्जिनिया में राहुल द्वारा भारत में सिखों की स्थिति को लेकर एक बयान दिया गया है, जिसके बाद भाजपा नेताओं ने उन पर चौतरफा हमला किया है। भाजपा नेता आरपी सिंह ने उनको कोर्ट में ले जाने की बात कही है।
क्या दिया है राहुल ने बयान?
प्रवासी भारतीयों के साथ संवाद के दौरान राहुल ने एक व्यक्ति से उसका नाम पूछा। व्यक्ति ने अपना नाम बलिंदर सिंह बताया। इसके बाद राहुल ने कहा, "भारत में इस बात को लेकर लड़ाई है कि क्या इन्हें एक सिख के तौर पर पगड़ी और कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी? क्या एक सिख गुरुद्वारे जा सकता है? लड़ाई राजनीति को लेकर नहीं है। इस तरह की लड़ाई सिर्फ सिखों के लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।"
भाजपा नेताओं ने क्या कहा?
राहुल के बयान पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा, "दिल्ली में 3,000 सिखों का कत्लेआम हुआ और उस समय कांग्रेस की सरकार थी, सिखों की पगड़ियां उतारी गईं और दाढ़ी काटी गई, राहुल यह बात क्यों नहीं करते। विदेश में राहुल की ऐसी बातें उनकी सोच दिखाता है। मैं चुनौती देता हूं कि वह भारत में यही बात दोहराएं। मैं उनको कोर्ट में घसीटूंगा।" केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और हरदीप सिंह पुरी ने भी बयान की आलोचना की है।