LOADING...
दिल्ली में राहुल गांधी बोले- नरेंद्र मोदी में कोई दम नहीं, सिर्फ दिखावा है
राहुल गांधी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में भागीदारी न्याय सम्मेलन को संबोधित किया

दिल्ली में राहुल गांधी बोले- नरेंद्र मोदी में कोई दम नहीं, सिर्फ दिखावा है

लेखन गजेंद्र
Jul 25, 2025
04:12 pm

क्या है खबर?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लिए सबसे बड़ी समस्या मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 'भागीदारी न्याय सम्मेलन' में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कोई बड़ी समस्या नहीं है, सिर्फ मीडिया वालों ने इसका गुब्बारा बना रखा है। उन्होंने कहा कि मैं मोदी से मिल चुका हूं, उनमें कोई ठोस बात नहीं है।

बयान

राहुल गांधी ने मोदी को लेकर क्या कहा?

राहुल ने भाषण के दौरान लोगों से पूछा कि आपको पता है कि राजनीति में सबसे बड़ी समस्या क्या है? इस पर भीड़ ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया। तब राहुल बोले, "नहीं, नरेंद्र मोदी कोई बड़ी समस्या नहीं। ये आपने अपने सिर पर चढ़ा रखा है, ये कोई समस्या नहीं हैं। ये मीडिया वालों ने गुब्बारा बना रखा है। मैं दो-तीन बार मिल लिया हूं तो समझ गया हूं, उनमें कोई ठोस बात नहीं है। सिर्फ दिखावा है।"

ट्विटर पोस्ट

राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी

कसम

OBC के लिए दोगुनी तेजी से काम करने जा रहा हूं- राहुल

राहुल ने कहा, "मैंने आदिवासियों, दलितों, महिलाओं के मुद्दे पर अच्छा काम किया। एक कमी रह गई, मुझे OBC वर्ग की जैसी रक्षा करनी थी, नहीं की। इसका कारण है कि मुझे OBC मुद्दे उस वक्त गहराई से नहीं पता थे। अब मुझे समझ आ गया है। अगर उसी वक्त मुझे मुद्दे-परेशानियां पता होती तो तभी जातिगत जनगणना करवा देता। वो मेरी गलती है, जिसे मैं ठीक करूंगा। मैं OBC के लिए दोगुनी तेजी से काम करने जा रहा हूं।"

मन

जो मैंने मन बना लिया है, वो करके रहता हूं- राहुल

राहुल ने जातिगत जनगणना को लेकर अपने वादे को फिर से दोहराया और कहा, "आप मेरी बहन प्रियंका से पूछिएगा कि अगर राहुल ने किसी काम के लिए मन बना लिया तो उस बात को वो छोड़ेगा या नहीं? मैं नहीं छोड़ने वाला। मैं सिर्फ जातिगत जनगणना की बात नहीं कर रहा, वो तो मेरा पहला कदम है, मेरा लक्ष्य है कि आपके काम को हिंदुस्तान में सम्मान और भागीदारी मिले।"

ट्विटर पोस्ट

OBC मुद्दे पर राहुल गांधी की बात

बराबरी

कोई और खा रहा हलवा- राहुल

राहुल ने आगे कहा, "देश में दलित, पिछड़ा, आदिवासी, अल्पसंख्यक वर्ग की कुल मिलाकर करीब 90 प्रतिशत आबादी है, लेकिन बजट बनने के बाद हलवा बांटा जा रहा था, तो वहां 90 प्रतिशत की आबादी का कोई नहीं था। देश की 90 प्रतिशत की आबादी ही उत्पादक बल है। हलवा बनाने वाले लोग आप हैं, लेकिन हलवा वो खा रहे हैं।" इस मौके पर कांग्रेस ने कांग्रेस OBC विभाग का नया लोगो जारी किया, जिसमें महात्मा गांधी का चरखा है।