Page Loader
राहुल गांधी बोले- भाजपा सांसद ने मुझसे छिपकर कहा कि वहां गुलामी चलती है
नागपुर में राहुल गांधी बोले कि भाजपा सांसद मुझसे छिपकर मिले

राहुल गांधी बोले- भाजपा सांसद ने मुझसे छिपकर कहा कि वहां गुलामी चलती है

लेखन गजेंद्र
Dec 28, 2023
05:26 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित महारैली 'हैं तैयार हम' में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "भाजपा का एक सांसद मुझे लोकसभा में मिले। काफी भाजपा के सांसद पहले कांग्रेस में थे, ये भी कांग्रेस में थे। वह मुझसे छिपकर, डरकर मिले और दूर से देखकर मुझे मिलने आए। उनके चेहरे पर तनाव था। मैंने हालचाल लिया तो बोले कुछ ठीक नहीं।"

निशाना

भाजपा में बिना सोचे समझे ऊपर के आदेश का पालन करना होता है- राहुल

राहुल बोले, "उन्होंने मुझसे कहा कि भाजपा में रहकर सहन नहीं होता। उन्होंने कहा कि मैं हूं भाजपा में हूं, लेकिन मेरा दिल कांग्रेस में है। मैंने उनसे कहा कि दिल आपको कांग्रेस में लाने से डर रहा है। मैं पूछा कि वहां आपका मन क्यों नहीं बन रहा, तो वह बोले कि भाजपा में गुलामी चलती है। जो ऊपर कहा जाता है, वो बिना सोचे समझे करना पड़ता है। हमारी कोई सुनता नहीं। ऊपर से आदेश आता है।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले राहुल गांधी