RSS को कौरव बताते हुए राहुल ने कहा- क्या पांडव कभी गलत GST या नोटबंदी करते?
कांग्रेस नेता और भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने हरियाणा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को 21वीं सदी का कौरव बताते हुए निशाने पर लिया। हरियाणा में यात्रा के चौथे दिन एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "यह वह राज्य है जहां पांडवों और कौरवों के बीच महाभारत लड़ा गया। क्या पांडवों ने कभी नफरत फैलाई। क्या उन्होंने गलत GST लागू की या नोटबंदी लगाई। वो ये कभी नहीं करते।"
GST और नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर बोला हमला
राहुल ने GST और नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा, "गलत GST और नोटबंदी पर नरेंद्र मोदी ने जरूर हस्ताक्षर किया लेकिन नरेंद्र मोदी की शक्ति ने इसे नहीं लागू किया बल्कि हिंदुस्तान की 2-3 शक्तियों ने प्रधानमंत्री का हाथ चलाया। आज भी कौरव-पांडव आमने-सामने हैं।" उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं, हाथ में लाठी लिए होते हैं। यात्रा मंगलवार शाम को अंबाला बार्डर से पंजाब में प्रवेश करेगी।