Page Loader
गुजरात में राहुल गांधी का बड़ा फैसला, कांग्रेस का सांसद-विधायक बनने के लिए लगाई शर्त
गुजरात में राहुल गांधी ने जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया (तस्वीर: एक्स/@INCIndia)

गुजरात में राहुल गांधी का बड़ा फैसला, कांग्रेस का सांसद-विधायक बनने के लिए लगाई शर्त

लेखन गजेंद्र
Apr 16, 2025
04:44 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में पार्टी नेताओं की बैठक में साफ संदेश दिया है अब पार्टी को मजबूत करने वालों को ही आगे बढ़ाया जाएगा। अरवल्ली जिले के मोडासा में आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में राहुल ने कहा, "हम जिले में नेतृत्व ला रहे हैं। जो सचमुच जिले का नेता है और विकास कर सकता है, उसे हम जिला अध्यक्ष बनाएंगे। आजकल हम किसी को मापते नहीं है, लेकिन अब सबके आंकड़े निकालेंगे।"

बयान

चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले का नेता बनेगा मंत्री- राहुल

राहुल ने उदाहरण देते हुए कहा, "गुजरात में अगर हम चुनाव जीतते हैं तो जो सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाले जिले से मंत्री बनेगा। अगर कोई ऐसा जिला है, जिसमें 6 सीट हैं और वहां 1 सीट कांग्रेस जीती, और गुजरात का सबसे बड़ा नेता उस जिले को चला रहा है तो उसे बिल्कुल मौका नहीं मिलेगा। हमारा कहना है आप बड़ी-बड़ी बात मत करो, आप ये दिखाओ कि जिले को कैसे मजबूत करोगे। ऐसा ही ब्लॉक में होगा।"

सख्ती

अब आराम से नहीं बैठ सकेंगे जिले के नेता- राहुल

राहुल ने आगे कहा कि कांग्रेस उन लोगों को मजबूत करेगी, जिनमें नेतृत्व की क्षमता है। इसके लिए सबको मापा भी जाएगा। उन्होंने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बन गए तो 5 साल तक कोई आपसे सवाल नहीं पूछेगा, अब पता लगाया जाएगा कि बैठक हो रही है या नहीं। राहुल ने कहा कि अगर जिले की बैठक में कोई नेता नहीं आ रहा है तो उसे विधायक-सांसद क्यों बनाया जाएगा?

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले राहुल गांधी?