Page Loader
राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने पर दिया जवाब, जानें क्या कहा
राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने का जवाब दिया

राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने पर दिया जवाब, जानें क्या कहा

लेखन गजेंद्र
Apr 17, 2024
01:39 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा, जिस पर राहुल ने कहा, "ये भाजपा वाला सवाल है, बहुत अच्छा...रही अमेठी की बात तो मुझे जो भी आदेश मिलेगा, उसका पालन करूंगा। हमारी पार्टी में ये सभी निर्णय कांग्रेस कार्यसमिति (CEC) लेती है।"

चुनाव

अमेठी में कड़ा है मुकाबला

उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन का नेतृत्व कर रही SP ने कांग्रेस को 80 में 17 सीटें दी हैं। यहां कांग्रेस ने अभी तक रायबरेली और अमेठी समेत कई सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। अमेठी में भाजपा ने स्मृति ईरानी को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है। 2014 में राहुल ने स्मृति को हराया था, लेकिन 2019 में स्मृति के सामने हार गए थे। हालांकि, वह केरल के वायनाड से जीते थे।

ट्विटर पोस्ट

अमेठी के सवाल पर राहुल गांधी का जवाब