Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री पर बोले राहुल गांधी- सच बाहर आ ही जाता है
BBC डॉक्यूमेंट्री पर राहुल गांधी ने कहा सच छिप नहीं सकता (तस्वीर: ट्विटर/@bharatjodo)

प्रधानमंत्री मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री पर बोले राहुल गांधी- सच बाहर आ ही जाता है

लेखन गजेंद्र
Jan 24, 2023
07:03 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर कहा कि सच छिप नहीं सकता और वह बाहर आ ही जाता है। जम्मू-कश्मीर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, "अगर आपने शास्त्रों, गीता और उपनिषदों को पढ़ा है तो देखेंगे कि सच हमेशा सामने आता है। आप प्रतिबंध लगा सकते हैं, प्रेस को दबा सकते हैं, संस्थानों को नियंत्रित कर सकते हैं। CBI-ED का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन सच तो सच है।"

बयान

सच चमकता है- राहुल गांधी

राहुल ने कहा, "सत्य चमकता है। इसकी एक अजीब आदत है, बाहर आने की। इसलिए किसी भी तरह की पाबंदी, दमन और लोगों को डराने से सच नहीं रुकेगा।" बता दें कि भारत सरकार ने 2002 गुजरात दंगों को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे देश में प्रतिबंधित कर दिया है, लेकिन केरल और हैदराबाद में विशेष स्क्रीनिंग से मुद्दा गरमा गया है। विपक्ष ने इसे सेंसरशिप बताते हुए नाराजगी जताई है।