
मणिपुर: राहुल गांधी 2 दिवसीय दौरे पर इंफाल पहुंचे, राहत शिविरों में हिंसा पीड़ितों से मिलेंगे
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जातीय हिंसा से जल रहे मणिपुर के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं। राहुल इंफाल पहुंचकर यहां से चुराचांदपुर जिले के लिए रवाना हुए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल इलाके में जातीय हिंसा के कारण विस्थापित लोगों से मिलने के लिए रावत शिविरों में जाएंगे और पीड़ितों की बात सुनेंगे।
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में 3 मई से हिंसा शुरू होने के बाद करीब 50,000 से अधिक लोग 300 राहत शिविरों में रह रहे हैं।
दौरा
नागरिक संगठनों से भी बातचीत करेंगे राहुल गांधी
NDTV के मुताबिक, कांग्रेस से जुड़े लोगों ने बताया कि राहत शिविरों में पीड़ितों से मिलने के बाद राहुल कुछ नागरिक संगठनों के सदस्यों से भी बातचीत कर सकते हैं।
बता दें कि मैतेई और कुकी समुदाय के बीच छिड़ी हिंसा में अब तक 120 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। राहुल गांधी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राज्य का दौरा किया था और हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की थी।