Page Loader
चुनाव प्रचार के दौरान गर्मी से परेशान राहुल गांधी, सिर पर उड़ेल ली पानी की बोतल
चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने पानी सिर पर उड़ेला (तस्वीर: एक्स/@JaikyYadav16)

चुनाव प्रचार के दौरान गर्मी से परेशान राहुल गांधी, सिर पर उड़ेल ली पानी की बोतल

लेखन गजेंद्र
May 28, 2024
05:22 pm

क्या है खबर?

भीषण गर्मी के बीच लोकसभा चुनाव के 6 चरण समाप्त हो चुके हैं और सातवें चरण के लिए धुआंधार प्रचार चल रहा है, लेकिन नेताओं के साथ उनके समर्थकों के उत्साह में कमी नहीं दिख रही। गर्मी में रैली के बीच राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह अलग अंदाज में दिख रहे हैं। वीडियो में वह मंच पर पानी को अपने सिर पर उड़ेलते दिख रहे हैं।

वीडियो

बोले- काफी गर्मी है

वीडियो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बांसगांव का बताया जा रहा है। यहां INDIA गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त जनसभा थी। सभा में राहुल बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कर रहे थे। तभी उनको प्यास लगी और वह बोतल खोलकर पानी पीते हैं। इस बीच वह कहते हैं कि काफी गर्मी है और बोतल का पानी सिर पर उडे़ल लेते हैं। रैली में लोग यह देखकर शोर मचाते दिखते हैं।

ट्विटर पोस्ट

राहुल गांधी ने सिर पर पानी डाला