लोकसभा में राफेल पर चर्चाः राहुल गांधी बोले- प्रधानमंत्री मोदी ने बदली डील
लोकसभा में आज राफेल डील को लेकर चर्चा हो रही है। इस चर्चा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया। चर्चा में बोलते हुए राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री के इंटरव्यू पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग डेढ़ घंटे तक इंटरव्यू दिया, लेकिन उन्होंने बुनियादी सवालों के जवाब नहीं दिए। आइये जानते हैं कि राहुल ने लोकसभा में क्या-क्या कहा।
'प्रधानमंत्री मोदी ने बदली डील'
राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राफेल डील को बदला था। राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि 126 विमानों की डील को बदलकर प्रधानमंत्री मोदी ने इसे 36 विमानों की डील कर दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने अनिल अंबानी को इस डील में शामिल करने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को बाहर कर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछते हुए कहा कि आपने अपने दोस्त अनिल अंबानी को इस डील में शामिल क्यों किया।
'पूरा देश प्रधानमंत्री से सवाल पूछ रहा है'
JPC से सच आएगा सामने
राहुल ने कहा यह डील HAL से छीनकर अनिल अंबानी की कंपनी को दे दी गई। कंपनी अब फ्रांस में विमान बनाएगी, इससे देश के युवाओं से रोजगार छीन गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी राहुल गांधी ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यह नहीं कहा कि राफेल डील पर JPC कमेटी नहीं बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम JPC की मांग करते हैं। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
सदन में टेप चलाने की नहीं मिली अनुमति
राफेल मामले को लेकर कांग्रेस ने आज सुबह ही एक ऑडियो टेप जारी कर बड़ा दावा किया है। राहुल गांधी ने इस टेप को सदन में चलाने की अनुमति मांगी, लेकिन उन्हें यह अनुमति नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने इस टेप की ट्रांस्क्रिप्ट पढ़कर सुनाने की अनुमति मांगी। स्पीकर ने उन्हें इस टेप की पुष्टि करने को कहा लेकिन राहुल इस टेप की पुष्टि नहीं कर सके। इस पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ऑडियो टेप फर्जी है।
कांग्रेस द्वारा जारी ऑडियो टेप
राहुल गांधी को मामलों की समझ नहीं- जेटली
राहुल गांधी के आरोपों पर सरकार की तरफ से अरूण जेटली ने जवाब दिया। जेटली ने पलटवार करते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष को मामलों की समझ नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में सब कुछ झूठ बोला है। जेटली ने कहा कि देश के कुछ परिवार और लोग ऐसे हैं जिन्हें पैसे का गणित समझ आता है लेकिन देश की सुरक्षा का गणित समझ नहीं आता।