सुल्तानपुर से लखनऊ लौटते समय मोची से मिले राहुल गांधी, जूते की सिलाई कर जाना काम
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मानहानि के एक मामले में सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे थे। यहां से वापस लखनऊ आते समय उन्होंने सुल्तानपुर में काफिला रोककर सड़क किनारे मोची राम चेत से मुलाकात की। राहुल गांधी ने राम चेत की दुकान पर करीब 30 मिनट बिताए। इस दौरान उन्होंने उससे काम का तरीका जाना और कमाई पूछी। राहुल ने राम चेत से लेकर एक जूते और चप्पल की सिलाई भी की।
क्या बोले रामचेत?
रामचेत ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि वह 40 साल से मोची का काम कर रहे हैं। उन्होंने राहुल से कहा कि वह पूंजी से कमजोर हैं, गरीब हैं और उनकी थोड़ी मदद की जाए। उन्होंने बताया कि राहुल ने उनकी दुकान पर जूते सिलने की ट्रेनिंग ली और एक चप्पल और जूते को सिला। उन्होंने बताया कि राहुल ने अपने लिए कुछ नहीं बनवाया। राहुल के जाने के बाद राम चेत की दुकान पर भीड़ उमड़ पड़ी।
राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में मोची राम चेत से मुलाकात की
असंगठित मजदूरों से लगातार मिल रहे राहुल गांधी
राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से पहले से असंगठित मजदूरों से लगातार मिल रहे हैं। उन्होंने राम चेत से पहले ट्रक चालकों, कुली, भोजन घर पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉय, बढ़ई और राजगीरों से भी मुलाकात की थी। उनका कहना है कि इनके लिए योजनाएं होनी चाहिए।