राहुल गांधी ने गिनाए NDA सरकार के 15 दिन, 10 मुद्दों को उठाया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को 18वीं लोकसभा का संसदीय सत्र शुरू होने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के 15 दिन के विवाद को सोशल मीडिया पर गिनाया। उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए एक्स पर भीषण रेल दुर्घटना, कश्मीर में आतंकवादी हमले और परीक्षा में घोटालों का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं।
संविधान पर हमला स्वीकार्य नहीं- राहुल
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे। INDIA का मजबूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा।' राहुल ने राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET) घोटाले, पेपर लीक के साथ गर्मी से हुई लोगों की मौतों और ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा को लेकर सवाल किया।
राहुल गांधी का ट्वीट
विपक्ष ने किया संविधान की प्रतियों के साथ प्रदर्शन
लोकसभा का सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन में शामिल नेताओं ने हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर लोकसभा तक मार्च किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी समेत कई अन्य सांसदों ने संसद परिसर में "संविधान अमर रहे", "हम संविधान बचाएंगे" और "हमारे लोकतंत्र को बचाएंगे" जैसे नारे लगाए। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सुदीप बंदोपाध्याय और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के टीआर बालू भी विरोध प्रदर्शन में मौजूद थे।