
कर्नाटक के बाद तेलंगाना-हिमाचल प्रदेश में लागू होगा रोहित वेमुला अधिनियम, राहुल गांधी ने पत्र लिखा
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के बाद तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अपने-अपने राज्य में रोहित वेमुला अधिनियम लागू करने का आग्रह किया है।
उन्होंने पत्र को एक्स पर साझा कर लिखा, 'जब तक हर छात्र को बिना भेदभाव के सम्मान, सुरक्षा और समान अवसर नहीं मिलेगा, तब तक हमारी शिक्षा व्यवस्था सबके लिए न्यायपूर्ण नहीं हो सकती। कांग्रेस शिक्षा तक समान पहुंच दिलाने और जातीय भेदभाव खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।'
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी ने साझा किया पत्र
जब तक हर छात्र को बिना भेदभाव के सम्मान, सुरक्षा और समान अवसर नहीं मिलेगा, तब तक हमारी शिक्षा व्यवस्था सभी के लिए न्यायपूर्ण नहीं हो सकती।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 21, 2025
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जी को पत्र लिखने के बाद मैंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी और तेलंगाना के… https://t.co/68y1ndQH4E pic.twitter.com/EEo8u928qy
कानून
क्या है रोहित वेमुला अधिनियम?
रोहित वेमुला एक दलित PhD छात्र थे, जिन्होंने 2016 में हैदराबाद केंद्रीय विद्यालय में आत्महत्या की थी, जिसे जाति उत्पीड़न से जोड़ा गया था।
रोहित वेमुला अधिनियम कांग्रेस का एक प्रस्तावित कानून है, जिसके जरिए पार्टी उच्च शिक्षण संस्थानों में दलित, आदिवासी, OBC छात्रों के लिए समानता-सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती है। यह कानून अभी नहीं है।
कांग्रेस ने रायपुर महाधिवेशन 2023 में शोषित वर्ग से जुड़े छात्रों की सुरक्षा और सम्मान के लिए इसे लागू करने का वादा किया था।