गूगल पर सर्च होने के मामले में अमित शाह से आगे निकले राहुल गांधी
क्या है खबर?
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है।
गूगल ट्रेंड के मुताबिक, राहुल गांधी ने पिछले लगभग एक साल में एवरेज सर्चिंग (इंटरनेट पर औसत सर्च) के मामले में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को काफी पीछे छोड़ दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 दिसंबर, 2017 से लेकर 11 दिसंबर, 2018 के बीच राहुल गांधी की एवरेज सर्चिंग 26 रही, वहीं अमित शाह की एवरेज सर्चिंग सिर्फ छह थी।
जानकारी
राहुल के बारे में सबसे ज्यादा सर्च हुईं ये बातें
लोगों ने राहुल गांधी को लेकर गूगल पर उनके भाषण, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर दिए भाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाना, लोकसभा में उनका आंख मारना, उनके वीडियो और उनके गोत्र से जुड़ी जानकारी ज्यादा सर्च की।
इंटरनेट
जुलाई और दिसंबर में खूब सर्च किए गए राहुल
राहुल की सर्चिंग सबसे ज्यादा दिसंबर 2017, जुलाई और दिसंबर 2018 में रही।
दिसंबर 2017 में अध्यक्ष बनने के दौरान 10 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक गूगल सर्चिंग में राहुल को 43 अंक मिले। इस दौरान अमित शाह को पांच अंक मिले।
इसके बाद मई में कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों के दौरान इंटरनेट पर शाह और राहुल को खूब सर्च किया गया।
बता दें, कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर दोनों पार्टियों के बीच कांटे का मुकाबला था।
जानकारी
अमित शाह के बारे में सर्च हुईं ये बातें
अमित शाह के मामले में लोगों ने रैलियों में दिए उनके भाषण, सबरीमाला विवाद पर उनका बयान, उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस और महाराष्ट्र के नेता उद्धव ठाकरे से उनकी बैठक को लेकर सबसे ज्यादा जानकारी सर्च की।
राहुल गांधी
जुलाई में इंटरनेट पर छाए राहुल
जुलाई में राहुल ने एक बार फिर गूगल पर सर्च होने के मामले में अमित शाह को पछाड़ा।
15 जुलाई से 21 जुलाई के दौरान राहुल को सर्चिंग के 66 अंक मिले। इस दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भाषण दिया था।
अपना भाषण पूरा करने के बाद राहुल ने प्रधानमंत्री को गले लगाया था।
मीडिया के साथ-साथ इटंरनेट पर भी उनके इस भाषण और प्रधानमंत्री को गले लगाने की बात का खूब जिक्र हुआ था।
दिसंबर
दिसंबर में फिर अमित शाह से आगे रहे राहुल
दिसंबर में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आए थे। इनमें से तीन राज्यों में कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई।
नतीजों वाले हफ्ते में फिर राहुल गांधी ने बड़े अंतर से अमित शाह को पछाड़ दिया।
9 दिसंबर, 2017 से लेकर 15 दिसंबर, 2015 तक राहुल गांधी को इंटरनेट पर सर्च होने के मामले में 100 अंक मिले, जबकि इस दौरान अमित शाह को सिर्फ 8 अंक मिले।
पार्टियों का मुकाबला
राहुल की सर्चिंग बढ़ी, कांग्रेस की हुई कम
कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद बेशक राहुल गांधी की सर्चिंग बढ़ी है, लेकिन कांग्रेस इस मामले में भाजपा से पिछड़ गई।
11 दिसंबर, 2017 से लेकर 11 दिसंबर, 2018 के बीच भारतीय जनता पार्टी को एवरेज सर्चिंग के 23 अंक मिले, वहीं कांग्रेस को केवल 13 अंक मिले।
इंटरनेट पर सर्च होने के मामले में भाजपा ने कांग्रेस को पछाड़ दिया है।
भारत के साथ-साथ विदेशों में भी सर्च होने के मामले में भाजपा आगे रही।