LOADING...
मनरेगा: करोड़ों परिवारों का घर चलाने वाली योजना केंद्र की दमनकारी नीति का शिकार- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने मनरेगा का बजट घटाए जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की

मनरेगा: करोड़ों परिवारों का घर चलाने वाली योजना केंद्र की दमनकारी नीति का शिकार- राहुल गांधी

लेखन गजेंद्र
Feb 17, 2023
08:40 pm

क्या है खबर?

मनरेगा का बजट घटाए जाने और उसे आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की आलोचना की और एक अच्छी योजना को दमनकारी नीति का शिकार बताया। उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) ग्रामीण अर्थव्यवस्था की नींव है। एक क्रांतिकारी नीति, जिसने अनगिनत परिवारों का समर्थन किया है। मनरेगा योजना, जो करोड़ों परिवारों का घर चला रही है, केंद्र की दमनकारी नीतियों का शिकार हो रही है।"

आलोचना

राहुल ने फेसबुक पोस्ट में हिंदी में लिखा दर्द

अपनी फेसबुक पोस्ट में एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने हिंदी में लिखा, 'यदि मनरेगा के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया जाता है तो 57 प्रतिशत ग्रामीण मजदूरों को अपनी दैनिक मजदूरी से हाथ धोना पड़ेगा। उनके (सरकार) पास नया रोजगार प्रदान करने के लिए कोई नीति नहीं है। इस सरकार की मंशा सिर्फ लोगों का रोजगार छीनने और गरीबों को उनका हक दिलाने में मुश्किलें खड़ी करने की हो गई है।"