LOADING...
राहुल गांधी ने 'माउंटेन मैन' परिवार को नहीं दी भनक, एक महीने में घर बनाकर दिया
राहुल गांधी ने दशरथ मांझी के परिवार से मुलाकात की थी (फाइल तस्वीर: एक्स/@sauravyadav1133)

राहुल गांधी ने 'माउंटेन मैन' परिवार को नहीं दी भनक, एक महीने में घर बनाकर दिया

लेखन गजेंद्र
Aug 26, 2025
12:11 pm

क्या है खबर?

बिहार के गयाजी में पहाड़ को काटकर सड़क बनाने वाले 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी का परिवार अब पक्के घर में रह रहा है, जिसे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बनवाकर दिया है। दशरथ के बेटे भगीरथ मांझी ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि आखिर कैसे कांग्रेस नेता ने बिना किसी वादे और भरोसे के उनका मकान बनवाकर दे दिया और उनको भनक तक नहीं लगने दी। उन्होंने राहुल से घर के लिए कभी नहीं कहा था।

भरोसा

क्या बोले दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ?

भगीरथ ने कहा, "मैं राहुल गांधी से 2 बार मिला। जब वे पटना में थे तो मैंने उनसे मिलकर कहा कि वो आएं और उस रास्ते को देखें जो 22 साल में मेरे पिता ने पहाड़ काटकर बनाया था। राहुल ने कहा था कि आएंगे। वे आए और हम लोग खाट पर बैठे। उन्होंने मड़इया (कच्चा घर) घूमकर देखा और बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा। वे हमें खुद गाड़ी में बैठाए और राजगीर ले गए।"

वादा

राहुल ने कभी नहीं कहा कि घर बनाएंगे- भगीरथ

भगीरथ ने आगे कहा, "राहुल राजगीर से पटना निकल गए और हमें यहां छोड़ दिया। उन्होंने कभी हमसे नहीं कहा कि वे घर बनाएंगे। हमें कुछ मालूम नहीं था। हमारे घर में अचानक ईंट और बालू गिरने लगा। हमने पूछा तो उन्होंने बताया कि राहुल की तरफ से ये मकान बनाया जाएगा। सासाराम से 6 लोग घर बना रहे थे। एक महीने में मकान तैयार कर दिया। पटना में फिर राहुल आए तो उन्होंने हमें बुलवाया। वहीं उन्होंने चाभी दी।"

ट्विटर पोस्ट

दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी का घर

खासियत

मरम्मत नहीं, पूरा मकान बनाकर दिया

भगीरथ ने बताया कि ये झूठ खबर फैलाई गई है कि राहुल गांधी ने सिर्फ घर की मरम्मत करके दिया है, बल्कि उन्होंने पूरा मकान तैयार करके दिया है। उन्होंने बताया कि कमरे, शौचालय, किचन सब कुछ तैयार है, पंखे लग गए हैं और पानी की आपूर्ति भी शुरू होने वाली है। उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी के बहुत आभारी हैं।

ट्विटर पोस्ट

कभी ऐसा था मांझी परिवार का घर