
मोदी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर राहुल का सवाल- राफेल पर मुझसे बहस क्यों नहीं करते?
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने 5 साल के कार्यकाल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अब इस पर राजनीति शुरु हो चुकी है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस को 'अभूतपूर्व' बताते हुए कहा कि उनके पास मोदी के लिए एक सवाल है।
उन्होंने मोदी से पूछा कि वह राफेल पर बहस के प्रस्ताव पर कोई जवाब नहीं देते।
राहुल ने मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ये बातें कहीं।
बयान
राहुल का हमला- विरोधियों को गाली देकर मोदी ने अपने दरवाजे बंद किए
राहुल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी अमित शाह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जो उनके लिए अभूतपूर्व घटना है। मैं अभी उनसे एक सवाल पूछता हूं- श्रीमान प्रधानमंत्री, आप राफेल में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहस करने की मेरी चुनौती को स्वीकर क्यों नहीं करते?"
उन्होंने कहा कि उन्होंने मोदी के लिए 90 प्रतिशत दरवाजे बंद कर दिए, जबकि बाकी 10 प्रतिशत दरवाजे उन्होंने खुद विरोधियों को गाली देकर बंद कर दिए।
बयान
चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल
राहुल ने लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आयोग पर पक्षदारी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए आदेश जारी किए।
मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने क्या कहा?
इससे पहले अमित शाह के साथ अपने कार्यकाल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने फिर एक बार बहुमत से भाजपा सरकार बनने का भरोसा जताया।
उन्होंने कहा कि जनता पहले से ज्यादा भाजपा को आशीर्वाद दे रही है और सरकार बनाना तय कर लिया है।
मोदी ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में देश को आगे ले जाने की बात की है और नई सरकार जल्द से जल्द इस पर काम शुरू करेगी।
बयान
शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना
चुनावों का स्तर गिराए जाने के आरोपों पर शाह ने कहा कि विपक्ष से कोई और उम्मीद नहीं है। विपक्ष ने इसकी शुरूआत की। शाह ने कहा कि बहुमत से NDA की सरकार बनेगी। भाजपा की नीतियां देखकर कोई जुड़ना चाहेगा तो उनका स्वागत है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस
मोदी ने नहीं लिया कोई सवाल
गौरतलब है कि अपने पूर्व कार्यकाल में पत्रकारों के सीधे सवालों से 'भागने' का आरोप झेलने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पत्रकारों का कोई सवाल नहीं लिया।
आजतक की रिपोर्टर ने उनसे साध्वी प्रज्ञा को लेकर सवाल जरूर किया, लेकिन इसका जवाब उनकी बजाय शाह ने दिया।
उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा पर अनुशासनात्मक समिति की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।