विधानसभा चुनाव नतीजे: राहुल गांधी ने 3 राज्यों में हार स्वीकारी, तेलंगाना को दी बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद एक्स पर अपनी पहली प्रतिक्रिया साझा की और हार को स्वीकारा। उन्होंने लिखा, 'मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद। प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।'
हार के बाद कांग्रेस ने बुलाई INDIA की बैठक
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार के बीच कांग्रेस ने 6 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक बुलाई है। NDTV ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में ये बैठक बुलाई है। इसमें विधानसभा चुनावों के परिणाम और लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर चर्चा हो सकती है। बता दें कि INDIA में विवाद की अटकलों के बीच ये पहली बैठक होगी। गठबंधन के नेताओं ने काफी विवादित बयान दिए थे।