Page Loader
AAP सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित, संजय सिंह का भी निलंबन बढ़ा
AAP सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित

AAP सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित, संजय सिंह का भी निलंबन बढ़ा

लेखन गजेंद्र
Aug 11, 2023
03:34 pm

क्या है खबर?

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा को हस्ताक्षर विवाद में राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा AAP सांसद संजय सिंह का भी निलंबन बढ़ाया गया है। AAP के दोनों सांसद विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित रहेंगे। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को घोषणा की, "मैं राघव चड्ढा को परिषद की सेवा से तब तक निलंबित करता हूं जब तक परिषद को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट का लाभ नहीं मिल जाता।"

निलंबन

किस आधार पर राघव को किया गया निलंबित?

राघव चड्ढा पर दिल्ली विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजने के प्रस्ताव पर 5 सांसदों की सहमति के बिना उनके फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप है। इसके अलावा चड्ढा ने हस्ताक्षर विवाद सामने आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी थी। इसी को आधार बनाकर चड्ढा को निलंबित किया गया है। आरोप है कि जब तक मामला विशेषाधिकार समिति के पास है, मीडिया में खुद का बचाव करना नियमों का उल्लंघन है।

कार्रवाई

संजय सिंह को क्यों किया गया था निलंबित?

AAP सांसद संजय सिंह को अमर्यादित व्यवहार के लिए पूरे मानसून सत्र से निलंबित किया गया था। उनके खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल ने रखा था, जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। संजय मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग पर अड़े थे, जिस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रश्नकाल में चर्चा की बात कही थी। प्रश्नकाल के कुछ मिनट बाद संजय सभापति की कुर्सी के पास पहुंच गए थे।