कांग्रेस सांसद का दावा, अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर बातचीत के लिए समय नहीं दिया
पंजाब के गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पंजाब से जुड़े राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर ध्यान न देने का आरोप लगाया है। सोमवार को पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकवादियों के एनकाउंटर के बाद उन्होंने समाचार एजेंसी PTI से कहा, "हमनें गृह मंत्री को 19 को एक पत्र लिखा था। उनसे पंजाब के सांसदों ने कई बार समय मांगा, लेकिन उन्होंने कभी समझा नहीं कि हमें सुना जाए। पंजाब एक सीमा राज्य है।"
संसद में भी शाह से कहा था- रंधावा
रंधावा ने आगे कहा, "पाकिस्तान पंजाब के जरिए छद्म युद्ध भारत के साथ लड़ रहा है। मैंने संसद में उनके पास जाकर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है, मुझे बहुत जरूरी बात करनी है। आप समय दीजिए। उन्होंने कहा कि आज ही हम मिलेंगे, लेकिन नहीं मिले। मैंने उनको एक पत्र भी लिखा था कि पंजाब में क्या हो रहा है, उस समय पंजाब में 7 पुलिस थानों पर हमला हो गया था।"
पीलीभीत में हुई मुठभेड़ को लेकर सरकार को घेरा
रंधावा ने पीलीभीत में मुठभेड़ को लेकर कहा कि पंजाब में थानों पर हुए हमलों को पुलिस अभी तक मान नहीं रही थी और उसे टायर फटने की बात कहकर टाल रही थी। उन्होंने कहा कि थानों में हो रहे धमाकों को पुलिस पटाखा बता रही थी, लेकिन आज पीलीभीत में जो मुठभेड़ हुआ क्यो वो भी पटाखे का मामला है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान की सरकार भारत सरकार के साथ मिलकर पंजाब को बर्बाद कर रही है।
पंजाब में कांग्रेस सांसद ने लगाया आरोप
पीलीभीत में मारे गए हैं 3 खालिस्तानी आतंकी
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में 3 खालिस्तानी आतंकी मारे गए हैं। मुठभेड़ जिले के पूरनपुर में हुई थी। सभी आतंकी खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के बताए जा रहे हैं। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों कथित आतंकी पंजाब के पुलिस चौकियों में ग्रेनेड फेंकने वालों में शामिल थी। पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर पूरनपुर में छापा मारा था।