उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकी मुठभेड़ में ढेर, पुलिस चौकी पर फेंका था बम
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार तड़के 3 खालिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। यह अभियान उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया था। मुठभेड़ पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में नहर के पास हुई है। मारे गए सभी आतंकी खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान गुरदासपुर के गुरविंदर सिंह (25), वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23) और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) के रूप में हुई है।
हथियार बरामद हुए
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि तीनों आतंकी गोली लगने से घायल हो गए थे, जिन्हें पुरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। इनके पास से 2 AK राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है। पंजाब पुलिस को पूरनपुर में खालिस्तानी आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर जांच की थी।
100 से ज्यादा राउंड गोलीबारी हुई
एक पुलिस अधिकारी ने बताया आतंकियों के पास AK-47 जैसे हथियार थे। उन्होंने पुलिस पर ग्रेनेड भी फेंके थे। हालांकि, वह फटे नहीं। मुठभेड़ के दौरान करीब 30 मिनट तक गोलीबारी होती रही। इस दौरान 100 से ज्यादा राउंड गोलीबारी हुई। पुलिस की जीप पर भी गोलियां लगी हैं। गोलीबारी में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। आतंकियों के पास चोरी की एक मोटरसाइकिल भी थी, जिसे पूरनपुर से चोरी की गई थी।
पंजाब में पुलिस चौकियों पर बम फेंकने में शामिल थे आतंकी
पंजाब में भारत-पाकिस्तान से सटे गुरदासपुर में 19 दिसंबर को पुलिस चौकी पर एक ग्रेनेड फेंका गया था। हालांकि, जिस चौकी में ग्रेनेड फेंका गया था, वह एक महीने से बंद था। घटना की जिम्मेदारी खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स ने सोशल मीडिया पर ली थी। इससे पहले आतंकी 26 दिन में 6 और हमले कर चुके थे। पुलिस ने अजनाला थाने से 1 बम बरामद कर धमाके की साजिश को नाकाम किया था। तीनों बम फेंकने की साजिश में शामिल थे।