पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू जेल में ही रहेंगे, गणतंत्र दिवस पर नहीं मिलेगी छूट
क्या है खबर?
रोड रेज मामले में पंजाब की पटियाला केंद्रीय जेल में एक साल की कैद काट रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को कोई छूट नहीं मिलेगी। वह जेल में ही रहेंगे।
यह चर्चा चल रही थी कि गणतंत्र दिवस पर 50 कैदियों को मिलने वाली रिहाई में सिद्धू भी शामिल हैं और उनको शुक्रवार को रिहाई मिल सकती है।
रिहाई को लेकर उत्साहित पूर्व क्रिकेटर के समर्थक पंजाब सरकार की ओर से कोई बयान न आने पर निराश हो गए।
निराश
1988 के मामले में सजा काट रहे हैं सिद्धू
पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा वर्ष 1988 के रोड रेज मामले में एक साल की सजा सुनाए जाने के बाद पटियाला कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। उनको 20 मई को जेल भेजा गया।
उनके मीडिया सलाहकार सुरिंदर ढल्ला ने ट्वीट किया था कि पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के रखवाले नवजोत सिंह सिद्धू जल्द आ रहे हैं। इस मौके पर उनके समर्थकों ने स्वागत के लिए रूट भी तय किया था।