SP सांसद का विवादित बयान, 'सरकार ने कराया पुलवामा हमला, वोट के लिए जवानों को मारा'
समाजवादी पार्टी के महासचिव व उत्तर प्रदेश से सांसद रामगोपाल यादव ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया है। रामगोपाल यादव ने पुलवामा आंतकी हमले को सरकार की साज़िश बताते हुए कहा कि वोट के लिए CRPF के जवानों को मारा गया। साथ उन्होंने कहा कि भविष्य में उनकी सरकार आती है, तो वह इसकी जांच कराएंगे। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे।
पैरा मिलिट्री फोर्सेस इस सरकार में दुखी हैं- राम गोपाल यादव
राम गोपाल यादव ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, "पुलवामा हमला सरकार की साज़िश थी। वोट के लिए जवानों को मारा गया। जम्मू-कश्मीर के बीच चेकिंग नहीं थी। जवानों को साधारण बस में भेज दिया गया।" आगे उन्होंने कहा, "पैरा मिलिट्री फोर्सेस इस सरकार में दुखी हैं। सरकार बदलेगी तो इस हमले की जांच कराएंगे। जांच में बड़े-बड़े लोग फसेंगे।" बता दें कि राम गोपाल यादव, मुलायम सिंह के भाई हैं और यूपी से राज्यसभा के सांसद हैं।
वोट के लिए जवानों को मारा गया- राम गोपाल यादव
राम गोपाल यादव को देश से माफी मांगनी चाहिए
राम गोपाल यादव के बयान पर यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "राम गोपाल यादव का बयान घटिया राजनीति का उदाहरण है। उन्हें CRPF के जवानों की शहादत पर प्रश्न खड़ा करने और उनका मनोबल तोड़ने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।"
14 फरवरी को पुलवामा में हुआ था आतंकी हमला
बीती 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 41 जवान शहीद हो गए थे। ये हमला स्थानीय आतंकवादी आदिल अहमद डार द्वारा किया गया था। आतंकी आदिल ने कार के ज़रिए CRPF के काफिले पर हमला किया था। इस हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान से संचालित होता है।
पुलवामा हमले के जवाब में भारत ने की थी एयर स्ट्राइक
पुलवामा हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जहाज़ मिराज 2000 की एक टुकड़ी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। भारतीय वायुसेना के मिराज विमानों ने 26 फरवरी को सुबह 03:30 बजे बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी के आस-पास आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। जिसमें 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी। इस हमले की जानकारी पाकिस्तान के ISPR के महानिदेशक ने खुद दी थी।