Page Loader
मध्य प्रदेश: प्रियंका गांधी का ऐलान, कांग्रेस के जीतने पर छात्रों को मिलेंगे मासिक 500-1,500 रुपये
मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी ने पढ़ो और पढ़ाओ योजना का ऐलान किया (तस्वीर: एक्स/@priyankagandhi)

मध्य प्रदेश: प्रियंका गांधी का ऐलान, कांग्रेस के जीतने पर छात्रों को मिलेंगे मासिक 500-1,500 रुपये

लेखन गजेंद्र
Oct 12, 2023
05:31 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जनसभाएं तेज हो गई हैं। गुरुवार को मंडला में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया। जन आक्रोश रैली के दौरान उन्होंने एक जनसभा में कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 'पढ़ो और पढ़ाओ' योजना के तहत कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। छात्रों को 500 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक मिलेंगे।

घोषणा

क्या है योजना?

प्रियंका ने कहा कि कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को हर महीने 500 रुपये, कक्षा 9 से 10 तक के बच्चों को हर महीने 1,000 रुपये और कक्षा 11 से 12 तक के बच्चों को हर महीने 1,500 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिलेगी और योजना का नाम 'पढ़ो और पढ़ाओ' होगा। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस की गारंटी और जाति जनगणना कराने का मुद्दा भी उठाया।

ट्विटर पोस्ट

प्रियंका गांधी ने दिया छात्रों को प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान