दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी का AAP पर हमला, कहा- बिखर रहे हैं झाड़ू के तिनके
क्या है खबर?
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के 8 विधायकों के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया।
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में आयोजित एक चुनावी रैली इसको लेकर AAP पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले ही झाड़ू (AAP का चुनाव चिन्ह) के तिनके बिखर रहे हैं। 'आप-दा' के नेता अब उसे छोड़कर जाने लगे हैं।
आइए प्रधानमंत्री मोदी का पूरा बयान जानते हैं।
बयान
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या दिया बयान?
दिल्ली के आरके पुरम में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने AAP के चुनाव चिन्ह झाड़ू पर कटाक्ष करते हुए कहा, "आजकल हम देख रहे हैं कि मतदान से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं । AAP के नेता इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें अहसास हो गया है कि लोग आप-दा से कितने नाराज हैं। दिल्ली के लोगों का गुस्सा AAP पार्टी को इतना परेशान कर रहा है कि वे हर घंटे झूठे दावे कर रहे हैं।"
वादा
दिल्ली में आएगी विकास की नई बहार- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कुछ दिनों में दिल्ली में विकास की नई बहार आएगी। इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने वाली है। AAP ने 11 साल बर्बाद कर दिए हैं। हमें दिल्ली के लोगों की सेवा करने का मौका दिया जाए।"
उन्होंने कहा, "मैं आपकी हर कठिनाई को दूर करने के लिए किसी भी हद तक जाने का वादा करता हूं। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार हर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के जीवन को समृद्ध बनाएगी।"
ट्विटर पोस्ट
यहां सुने प्रधानमंत्री मोदी का भाषण
दिल्ली की AAP-दा पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं।
— BJP (@BJP4India) February 2, 2025
दिल्ली के हर परिवार से मेरी प्रार्थना है कि राज्य में हमें आप सबकी, दिल्लीवासियों की सेवा का मौका जरूर दें।
मैं गारंटी देता हूं कि आपकी हर मुसीबत, हर परेशानी को समाप्त करने के लिए खप जाऊंगा।
- पीएम श्री… pic.twitter.com/LuMDUMvdhJ
पृष्ठभूमि
AAP के इन विधायकों ने छोड़ी पार्टी
बता दें कि AAP के त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल, पालम विधायक भावना गौड़, महरौली विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर पवन शर्मा, बिजवासन विधायक भूपेंद्र सिंह जून और मादीपुर विधायक गिरीश सोनी ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा देकर शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया था।
उन्होंने AAP पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप भी लगाए थे। कहा जा रहा है विधायकों ने टिकट कटने के बाद यह कदम उठाया है।