प्रशांत किशोर बोले- अगर लालू के बेटे न होते तो तेजस्वी को नौकरी नहीं मिलती
बिहार में जन सुराज यात्रा निकाल रहे पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वह लालू प्रसाद यादव के बेटे न होते तो उन्हें योग्यता के आधार पर देश में कोई नौकरी नहीं मिलती। उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही 10 लाख नौकरियों की बात कही गई थी, लेकिन आज तक इस पर कोई अमल नहीं हुआ।
नीतीश का हाल चंद्रबाबू नायडू जैसा होगा- प्रशांत
प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के नीतीश कुमार के प्रयास पर व्यंग्य करते हुए कहा, "जिनके पास खुद के लिए जगह नहीं, वे क्या किसी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। नीतीश की हालत चंद्रबाबू जैसी होगी।" बता दें, आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने 2019 में विपक्ष को एक करने की कोशिश की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में उनको 3 और विधानसभा चुनाव में केवल 23 सीटें मिली थीं।