पटना में लगे पोस्टर, राहुल ने इस्तीफा वापस नहीं लिया तो आत्मदाह करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
बिहार कांग्रेस के 12 कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि अगर राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस नहीं लेते हैं तो वो आत्मदाह कर लेंगे। दरअसल, राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। पार्टी कार्यकर्ता और नेता उनसे पद पर बने रहने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच शनिवार को राहुल पटना पहुंचे। इस दौरान राहुल पर दबाव बनाने के लिए बिहार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह धमकी की।
मानहानि मामले में सिविल कोर्ट में पेश होंगे राहुल
राहुल बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा दायर किए गए मानहानि के मुकदमें पेश होने के लिए पटना पहुंचे थे। यह मामला लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान है। एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि आखिर सभी चोरों का नाम मोदी क्यों होता है। उन्होंने ललित मोदी और नीरव मोदी का का उदाहरण देते हुए कहा था कि सारे चोरों के सरनेम मोदी क्यों हैं। इस सिलसिले में राहुल सिविल कोर्ट में पेश होंगे।
सामने आया कार्यकर्ताओं का धमकी भरा पोस्टर
पटना शहर में कई जगह ये धमकी भरे पोस्टर लगाए गए हैं। इन पर लिखा है, 'राहुल जी से सविनय पुनः आग्रह कि वे अपने इस्तीफे पर निश्चित तौर पर विचार करें अन्यथा 11 जुलाई को 12 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जत्था आत्मदाह करेगा।'
कांग्रेस में शुरू हुई नए अध्यक्ष की तलाश
राहुल के इस्तीफे के बाद खाली हुई कांग्रेस अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए नए चेहरे की तलाश शुरू हो गई है। गुरुवार को पार्टी ने फैसला लिया कि अगले हफ्ते कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें नए अध्यक्ष के नाम पर विचार होगा। इससे पहले सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को यह संदेश दे दिया था कि वह नया अध्यक्ष बनाए जाने की प्रक्रिया से दूर रहेंगी। माना जा रहा है कि यह बैठक 10 जुलाई को होगी।
अमरिंदर सिंह बोले- युवा नेता बने कांग्रेस अध्यक्ष
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राहुल के पद छोड़ने के दुर्भाग्यपूर्ण फैसले के बाद उम्मीद है कि कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर कोई युवा नेता पार्टी में जोश भरेगा। उन्होंने कांग्रेस कार्यसमिति से युवा नेता को अध्यक्ष बनाने की मांग की है।
10 जुलाई को हो सकती है कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
माना जा रहा है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 10 जुलाई को हो सकती है। हालांकि, अभी तक किसी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए किसी भी उम्मीदवार का नाम पुख्ता तौर पर सामने नहीं आया है। इंडियन एक्सप्रेस ने एक कांग्रेस नेता के हवाले से लिखा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। हालांकि, दूसरे नेता ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ महासचिव करेंगे। उन्होंने कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना से इनकार किया।
राहुल गांधी ने पत्र लिखकर सार्वजनिक किया था इस्तीफा
राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद ही अपने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन कार्यसमिति ने इस पेशकश को खारिज कर दिया था। पार्टी कार्यकर्ता और नेता लगातार राहुल से पद पर बने रहने की मांग कर रहे थे। राहुल ने कई मौकों पर कहा कि वह अपने फैसले पर अडिग हैं और पार्टी को नया अध्यक्ष चुन लेना चाहिए। 3 जुलाई को राहुल ने अपना इस्तीफा सार्वजनिक करते हुए एक पत्र लिखा था।