Page Loader
लखीमपुर हिंसा: घटनाक्रम को 'रिक्रिएट' करने के लिए आशीष मिश्रा को घटनास्थल पर लेकर गई पुलिस
आशीष मिश्रा को घटनास्थल पर लेकर गई पुलिस

लखीमपुर हिंसा: घटनाक्रम को 'रिक्रिएट' करने के लिए आशीष मिश्रा को घटनास्थल पर लेकर गई पुलिस

Oct 14, 2021
05:10 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश पुलिस लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा को आज घटनास्थल पर लेकर गई और यहां पूरे घटनाक्रम को "रिक्रिएट" किया। इसके लिए उसने अपनी जीप और पुतलों का इस्तेमाल किया। पुलिस आशीष के साथ-साथ उसके दोस्त और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास, अंकित दास के गनर लतीफ उर्फ काले और एक कर्मचारी शेखर भारती को भी मौके पर लेकर पहुंची।

रिक्रिएशन

पुतलों पर चढ़ाई गई पुलिस जीप

मौके से सामने आए वीडियो में पुलिस को अपनी जीप की मदद से 3 अक्टूबर के घटनाक्रम को दोहराते हुए देखा जा सकता है। इनमें पुलिस जीप हाई स्पीड में मौके पर पहुंचती है और किसानों की जगह रखे हुए पुतलों को कुचलते हुए निकल जाती है। एक अन्य वीडियो में घटनास्थल को पुलिस के टेप से सुरक्षित करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि घटना वाले दिन पुलिस ने ऐसा कुछ नहीं किया था।

पृष्ठभूमि

लखीमपुर में केंद्रीय मंत्री के दौरे के समय हुई थी हिंसा

लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के दौरे के समय हिंसा हो गई थी, जिसमें चार आंदोलनकारी किसानों समेत कुल आठ लोगों की मौत हुई। मिश्रा कार्यक्रम के लिए लखीमपुर खीरी स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे थे। आरोप है कि लौटते वक्त मिश्रा के बेटे आशीष ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी जिसमें चार किसान मारे गए। बाद में भीड़ ने दो भाजपा कार्यकर्ताओं और ड्राइवर को पीट-पीट कर मार दिया। एक पत्रकार भी मारा गया।

आरोप

गिरफ्तार किया गया आशीष

मामले में आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे पूछताछ में सहयोग न करने और अपने दावों के समर्थन में सबूत पेश न कर पाने के कारण गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी से पहले उससे लगभग 12 घंटे पूछताछ की गई थी। उसकी रिमांड आज खत्म हो रही है, लेकिन पुलिस उसकी और अधिक कस्टडी मांग सकती है। कल कोर्ट ने उसकी जमानत खारिज कर दी थी।

मांग

विपक्ष मांग रहा है मंत्री का इस्तीफा

मामले में विपक्ष भी हमलावर बना हुआ है और आशीष के पिता अजय मिश्रा का मंत्री पद से इस्तीफा मांग रहा है। कल इस संबंध में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मंडल राष्ट्रपति से मिला था और उनसे मिश्रा को बर्खास्त करने का अनुरोध किया था। राष्ट्रपति ने उन्हें मामले पर सरकार से बात करने का आश्वासन दिया है। मिश्रा पहले ही कह चुके हैं कि वह इस्तीफा नहीं देंगे।