केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू समेत भाजपा और शिवसेना नेताओं के खिलाफ कांग्रेस की पुलिस में शिकायत
कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ और अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू समेत भाजपा और शिवसेना के नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली के तुगलक रोड पुलिस थाने में दर्ज कराई है, जिसमें राहुल को धमकी देने और चोट पहुंचाने की बात कही गई है। शिकायत में बिट्टू के अलावा 4 अन्य के नाम भी शामिल हैं।
शिकायत में किसका नाम शामिल
कांग्रेस नेता द्वार दी गई शिकायत में दिल्ली के पूर्व भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह, महाराष्ट्र में शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के विधायक संजय गायकवाड़, केंद्रीय रेलवे राज्य मंंत्री रवनीत बिट्टू और उत्तर प्रदेश की सरकार में मंत्री रघुराज सिंह शामिल हैं। कांग्रेस ने मांग की है कि इनके खिलाफ भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 351, 352, 353 और 61 के तहत मामला दर्ज किया जाए। कांग्रेस ने शिकायत की एक प्रति चुनाव आयोग को भी भेजी है।
शिकायत की प्रति
किस नेता ने क्या दिया था बयान?
केंद्रीय मंत्री बिट्टू और रघुराज सिंह पर आरोप है कि उन्होंने सावर्जनिक तौर पर राहुल को "देश का नंबर एक आतंकवादी" बताया था। भाजपा नेता तरविंदर ने एक जनसभा में कहा था, "राहुल बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादा (इंदिरा गांधी) का हुआ था।" शिवसेना नेता संजय गायकवाड़ ने राहुल की जीभ काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी।