कर्नाटक चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी का मतदान से एक दिन पहले खुला पत्र, कल थमा था प्रचार
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को होने वाले कर्नाटक चुनाव के मतदान से एक दिन पहले राज्य के लोगों के नाम एक खुला पत्र लिखा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में कर्नाटक के लोगों से मिले प्रेम को ईश्वर के आशीर्वाद की तरह बताया है।
बता दें कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार सोमवार शाम 6 बजे को थम गया था, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने ये पत्र जारी किया है।
संदेश
कर्नाटक में विकसित भारत के संकल्प को नेतृत्व देने की ऊर्जा- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में कहा, "आपने मुझे जो प्रेम और स्नेह दिया है, वो मेरे लिए ईश्वर के आशीर्वाद की तरह है। कर्नाटक के लोगों का आह्वान अब भी मेरे कानों में गूंज रहा है।"
उन्होंने आगे कहा, "आजादी के अमृत काल में हम भारतीयों ने अपने प्राणप्रिय देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। कर्नाटक विकसित भारत के इस संकल्प को नेतृत्व देने की ऊर्जा से भरा हुआ है।"
पत्र
कर्नाटक को 1 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हमारा अगला लक्ष्य शीर्ष तीन में पहुंचना है। यह तभी संभव है जब कर्नाटक तेजी से बढ़कर 1 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाए।"
उन्होंने कहा, "आपने कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार का 3.5 वर्ष का कार्यकाल देखा है। कर्नाटक सरकार की निर्णायक, केंद्रित और भविष्य को बेहतर बनाने वाली नीतियां कर्नाटक की अर्थव्यवस्था के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।"
बयान
'कर्नाटक में विकास कार्यों को जारी रखेगी भाजपा सरकार'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद कर्नाटक में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान सालाना 90,000 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आया, जबकि पिछली सरकार के समय सही आंकड़ा सालाना सिर्फ 30,000 करोड़ रुपये के आसपास था।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार कर्नाटक में अगली पीढ़ी के लिए शहरी बुनियादी ढांचे के निर्माण, परिवहन के आधुनिकीकरण समेत अन्य विकास कार्यों की दिशा में काम करना जारी रखेगी।
अपील
प्रधानमंत्री ने सभी लोगों से की मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कर्नाटक के हर शख्स का सपना मेरा अपना सपना है। हम चाहते हैं कि कर्नाटक निवेश, उद्योग, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्रों में नंबर एक बने। कर्नाटक को नंबर एक बनाने के लिए मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर 10 मई को मतदान जरूर करें।"
उन्होंने कहा, "मेरी अपील कर्नाटक के उज्ज्वल भविष्य के लिए है। यह आपके परिवार, विशेषकर युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए है।"
मतदान
कर्नाटक में कल होना है मतदान
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर बुधवार (10 मई) को एक ही चरण में मतदान होगा और 13 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे।
चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच है। 2018 के चुनाव में भाजपा को 104, कांग्रेस को 80 और जनता दल सेक्युलर (JDS) को 37 सीटें मिली थीं।
कर्नाटक में एक मनोनीत सीट को मिलाकर कुल 225 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 113 है।