LOADING...
'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रधानमंत्री मोदी बोले- सेना को दुनिया का साथ मिला, लेकिन कांग्रेस का नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी बात रखी

'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रधानमंत्री मोदी बोले- सेना को दुनिया का साथ मिला, लेकिन कांग्रेस का नहीं

लेखन गजेंद्र
Jul 29, 2025
06:42 pm

क्या है खबर?

संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमला और 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर विपक्ष के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा, "यहां विदेश नीति और दुनिया के समर्थन को लेकर काफी बातें कही गईं। दुनिया में किसी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से नहीं रोका।" मोदी ने कहा, "193 देशों में सिर्फ 3 देश ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया। QUAD या BRICS, दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला।"

बयान

22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में लिया- मोदी

मोदी ने कहा, "भारत ने 6 मई रात को जैसा तय किया था, वैसी कार्रवाई की और पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया। 22 मिनट में, 22 अप्रैल का बदला निर्धारित लक्ष्य के साथ हमारी सेना ने ले लिया।" उन्होंने कहा, "पहलगाम की क्रूर घटना में जिस प्रकार आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों से धर्म पूछकर गोलियां चलाईं, यह क्रूरता की पराकाष्ठा थी। यह भारत को हिंसा की आग में झोंकने का एक सुविचारित प्रयास था, दंगे फैलाने की साजिश थी।"

जवाब

पाकिस्तान को अंदाजा था कि भारत जबरदस्त कार्रवाई करेगा- मोदी

मोदी ने कहा, "पहलगाम हमले के तुरंत बाद, पाकिस्तानी सेना को अंदाजा था कि भारत जबरदस्त जवाबी कार्रवाई करेगा। उन्होंने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी भी दी। 6-7 मई को, भारत ने अपनी योजनाबद्ध प्रतिक्रिया दी, जिससे पाकिस्तान कोई कार्रवाई करने में असमर्थ हो गया।" मोदी ने कहा, "22 अप्रैल के बाद, मैंने सार्वजनिक रूप से यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई कि आतंकवादियों का सफाया किया जाएगा। उनके आकाओं को जवाबदेह ठहराया जाएगा और उन्हें परिणाम भुगतने होंगे।"

धमकी

हमने पाकिस्तान की परमाणु धमकी को झूठा साबित किया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पाकिस्तान की परमाणु धमकी को हमने झूठा साबित कर दिया। भारत ने सिद्ध कर दिया कि परमाणु ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगी और भारत नहीं झुकेगा।" उन्होंने कहा, "भारत ने अपनी तकनीकी क्षमता दिखाई। पाकिस्तान के सीने पर सटीक प्रहार किया। उसको भारी नुकसान हुआ। आज तक उनके कई एयरबेस ICU में पड़े हैं। आज तकनीकी आधारित युद्ध का युग है। ऑपरेशन सिंदूर इसमें सफल हुआ है। दुनिया ने भारत की आत्मनिर्भर ताकत को पहचाना है।"

बयान

पाकिस्तान ने हमला रोकने के लिए किया निवेदन- मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने जब 7 मई को पाकिस्तान पर हमला किया तो वहां के लोग चौक गए, कुछ लोग तो कह रहे थे कि वे दफ्तर जाने के लिए तैयार हो रहे थे और भारत ने हमला कर दिया। मोदी ने कहा, "भारत ने जब पाकिस्तान को बुरी तरह से परास्त हो गया तो उसने हमारे DGMO को फोन किया और निवेदन किया कि अब हमला न करो, बस बहुत हो गया, बहुत मारा है।"

संभावना

...तो भारत को होता बड़ा नुकसान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पिछले 10 साल में जो हमने तैयारियां की हैं वो न की होतीं तो हमारा नुकसान बहुत होता।आत्मनिर्भर भारत की ताकत को दुनिया ने पहचाना। मेड इन इंडिया ड्रोन और मिसाइल ने पाकिस्तान के हथियारों की पोल खोल दी।" उन्होंने कहा, "पहले आतंकियों के मास्टरमाइंड निश्चिंत रहते थे। अब हमले के बाद उनको नींद नहीं आती है। उनको पता है कि भारत आएगा और मारकर जाएगा। ये न्यू नॉर्मल भारत ने सेट कर दिया है।"

बातचीत

जेडी वेंस ने फोन किया, मैं उठा नहीं सका- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह 9 मई को सेना के साथ बैठक में थे, तभी अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का फोन आया, लेकिन मैं नहीं उठा सका। उन्होंने कहा, "जब बैठक निपटाकर मैंने वेंस को फोन किया तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान बड़ा हमला करने वाला है। तब मैंने वेंस को बताया कि अगर पाकिस्तान ने हमला किया तो भारत उसका बड़ा जवाब देगा। पाकिस्तान को गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।"