LOADING...
प्रधानमंत्री मोदी बोले- विपक्ष को मिला है रहस्यमयी वरदान, जिसका बुरा चाहते हैं, उसका अच्छा होता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी बोले- विपक्ष को मिला है रहस्यमयी वरदान, जिसका बुरा चाहते हैं, उसका अच्छा होता

लेखन गजेंद्र
Aug 10, 2023
07:49 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को एक रहस्यमयी वरदान मिला है, जिसका ये बुरा चाहते हैं, उसका अच्छा होता है। उन्होंने कहा, "विपक्ष के लोगों को एक रहस्यमयी वरदान मिला हुआ है कि जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे, उसका भला ही होगा। ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने खड़ा है। 20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ, पर भला ही होता चला।"

निशाना

प्रधानमंत्री ने दिए 3 उदाहरण

प्रधानमंत्री ने रहस्यमयी वरदान की बात करते हुए 3 उदाहरण बताए। उन्होंने कहा, "विपक्ष ने बैंकों का बुरा चाहा, लेकिन बैंकों ने अच्छा काम किया। बैंकिंग सेक्टर के लिए कहा डूब जाएगा, लेकिन इसका नेट प्रॉफिट दोगुना हो गया।" उन्होंने कहा, "रक्षा क्षेत्र के हेलीकॉप्टर बनाने वाली HAL कंपनी को लेकर बुरी बाते कही। HAL तबाह हो गया, लेकिन अब HAL ने अपना सर्वाधिक राजस्व हासिल किया। LIC में भी कहा गया पैसे डूब रहे हैं।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, रहस्यमयी वरदान पर क्या बोले मोदी