Page Loader
बिहार: गुरुद्वारा पटना साहिब मत्था टेकने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लंगर परोसा 
बिहार के पटना के गुरुद्वारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवा करने पहुंचे (तस्वीर: एक्स/@Drx_Prince018)

बिहार: गुरुद्वारा पटना साहिब मत्था टेकने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लंगर परोसा 

लेखन गजेंद्र
May 13, 2024
11:28 am

क्या है खबर?

बिहार के गुरुद्वारा पटना साहिब में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अलग रूप दिखाई दिया। उन्होंने यहां न केवल लोगों को लंगर परोसा बल्कि उसे तैयार करने में मदद भी की। इसका वीडियो समाचार एजेंसी ANI ने जारी किया है, जिसमें दिख रहा है कि नारंगी रंग की पगड़ी पहने प्रधानमंत्री मोदी पहले गुरुद्वारे में मत्था टेकते हैं। इसके बाद लंगर तैयार करने की जगह पर रोटी बेलने के बाद लोगों को लंगर परोसते दिख रहे हैं।

चुनाव

पटना से सीधे हाजीपुर जाएंगे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार शाम को पटना में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के दोनों उपमुख्यमंत्री शामिल थे। राजभवन में रात बिताने के बाद मोदी सुबह गुरुद्वारा पटना साहिब पहुंचे थे। अब यहां से निकलने के बाद वह हाजीपुर, मुजफ्फपुर और सारण में जनसभा करेंगे। बता दें कि पटना में किसी प्रधानमंत्री का इस तरह रोड शो पहली बार आयोजित किया गया था।

ट्विटर पोस्ट

गुरुद्वारा पटना साहिब में प्रधानमंत्री मोदी ने सेवा की