LOADING...
प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश में कहा- नया भारत परमाणु धमकियों से नहीं डरता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र किया (तस्वीर:एक्स/@BJP4India)

प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश में कहा- नया भारत परमाणु धमकियों से नहीं डरता

लेखन गजेंद्र
Sep 17, 2025
01:19 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता जिक्र किया और कहा कि नया भारत किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता है। उन्होंने 'स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार' अभियान के शुभारंभ के मौके पर कहा, "पाकिस्तान के आतंकियों ने हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर से आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।"

भाषण

पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रोकर हाल बताया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रोकर अपना हाल बताया है। साथियों, ये नया भारत है। ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है। ये नया भारत घर में घुसकर मारता है।" बता दें कि एक दिन पहले जैश-ए-मुहम्मद (JeM) के कमांडर इलियास कश्मीरी का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह 'ऑपरेशन सिंदूर' में JeM प्रमुख मसूद अजहर के परिवार के नुकसान को बता रहा था।

अभियान

मध्य प्रदेश में पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने धार में जिस 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ किया है, उसके तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सभी सरकारी केंद्रों में 1 लाख से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने आदि सेवा पर्व का शुभारंभ और धार में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया। यह पार्क 2,150 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैला है, जिसमें कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, सौर ऊर्जा संयंत्र, आधुनिक सड़कें जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं आदर्श औद्योगिक टाउनशिप बनाएगी।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण