
'ऑपरेशन सिंदूर' के हमले में खत्म हो गया मसूद अजहर का परिवार, जैश आतंकी का खुलासा
क्या है खबर?
भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के 2 महीने बाद खुलासा हुआ है कि उस हमले में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के प्रमुख मसूद अजहर का पूरा परिवार तबाह हो गया था। यह खुलासा JeM का कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने एक कार्यक्रम के दौरान दिए भाषण में किया। उसने बताया कि बहावलपुर में 7 मई को हुए हमले में अजगर के परिवार के कई सदस्य मारे गए थे। उसके भाषण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
खुलासा
क्या बोला इलियास कश्मीरी?
वीडियो में कश्मीरी बोल रहा है, "आतंकवाद और दहशतगर्दी को सीने से लगाकर हमने इस देश के लोगों और सीमाओं की सुरक्षा के लिए कभी हम दिल्ली से टकराए, कभी काबुल और कंधार से टकराए। सब कुछ बलिदान करने के बाद, 7 मई को बहावलपुर के अंदर मौलाना मसूद अजहर के परिवार के बेटे और बच्चे टुकड़ों में बदल गए।" वीडियो में कश्मीरी के आसपास कई बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी उसकी सुरक्षा में तैनात दिख रहे हैं।
दावा
अजहर ने स्वीकारा था परिवार के 10 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की आतंकी हमले में हत्या के बाद 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत, पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में JeM और लश्कर-ए-तैयबा (Let) के 9 आतंकी ठिकानों पर गोले बरसाए गए थे। पाकिस्तान ने स्वीकारा था कि उसके बहावलपुर, कोटली और मुरीदके में हमले हुए। बहावलपुर JeM का गढ़ है, जहां उसका मुख्यालय भी है। अजहर ने हमले के बाद स्वीकारा था कि उसे परिवार के 10 सदस्यों की मौत हुई है।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
सच को कितना दबाओगे पाकिस्तानियों, सच बाहर आकर ही रहता है।
— Praveen Kumar (@RigidDemocracy) September 16, 2025
लश्कर का कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी खुद ही कबूल कर रहा है कि 7 मई को भारत के हमले में मसूद अजहर का परिवार के टुकड़े टुकड़े हो गए , बहुत सारे लोग मारे गए
ऑपरेशन सिंदूर का दर्द पाकिस्तान अब तक झेल रहा है। pic.twitter.com/yckioxDK6B