LOADING...
प्रधानमंत्री मोदी ने आवास पर लगाया सिंदूर का पौधा, कच्छ में महिलाओं ने दिया था उपहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास पर सिंदूर का पौधा लगाया (तस्वीर: एक्स/@narendramodi)

प्रधानमंत्री मोदी ने आवास पर लगाया सिंदूर का पौधा, कच्छ में महिलाओं ने दिया था उपहार

लेखन गजेंद्र
Jun 05, 2025
01:28 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नई दिल्ली स्थित अपने आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर सिंदूर का पौधा लगाकर पर्यावरण जागरूकता और वीरता का संदेश एक साथ दिया। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने जो सिंदूर का पौधा अपने आवास पर लगाया है, वह उनको पिछले दिनों कच्छ की महिलाओं ने उपहार में दिया था। मोदी ने पौधारोपण करते तस्वीर एक्स पर साझा कर लिखा कि यह पौधा शौर्य और वीरता का प्रतीक बना रहेगा।

संदेश

मोदी ने क्या दिया संदेश?

मोदी ने एक्स पर लिखा, '1971 के युद्ध में साहस और पराक्रम की अद्भुत मिसाल पेश करने वाली कच्छ की वीरांगना माताओं-बहनों ने हाल ही में गुजरात के दौरे पर मुझे सिंदूर का पौधा भेंट किया था। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज मुझे उस पौधे को नई दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास में लगाने का सौभाग्य मिला है। यह पौधा हमारे देश की नारीशक्ति के शौर्य और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक बना रहेगा।'

ट्विटर पोस्ट

मोदी ने लगाया सिंदूर का पौधा

घटना

'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ा है सिंदूर का पौधा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 पुरुष पर्यटकों को उनकी पत्नियों के सामने धर्म पूछकर गोली मार दी थी। इसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। ऑपरेशन का यह नाम मोदी ने दिया था, जिन्होंने इसे भारतीय महिलाओं के सिंदूर का जवाब बताया। भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद पहली बार गुजरात के कच्छ पहुंचे मोदी को सार्वजनिक सभा में महिलाओं ने यह पौधा दिया था।